पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरु रामदेव वैसे तो अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्द हैं, लेकिन हाल ही में अर्नब गोस्वामी के टीवी चैनल पर पेरियार और डॉ भीमराव आंबेडकर के समर्थकों को कथित तौर पर वैचारिक आतंकवादी कहने के लिए उन्हें ट्विटर पर दलितों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। रविवाकर को नाराज़ दलित ट्विटर यूज़र्स ने एक नहीं बल्कि तीन तीन हैशटैग ट्रेंड कर डाले जिनमें #ArrestRamdev, #Ramdev_Insults_Periyar और #shutdownpatanjali ख़ास थे। ट्विटर इस्तेमाल करने वालों के एक वर्ग ने #RamdevChorHai भी ट्रेंड किया।

क्या है मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर रामदेव का दो वीडियो शेयर किया जा रहा है। एक वीडियो में रामदेव अपने समर्थकों से बात करते हुए पेरियार को नास्तिक कहते सुने जा सकते हैं। वहीँ वो पेरियार के मूलनिवासी सोच की भर्त्स्ना करते भी नज़र आते हैं। वीडियो में रामदेव को ये कहते सुना जा सकता है, ” फिर दलित आ जाते हैं। अभी एक आंदोलन चल रहा है , मूलनिवासी का। बोले हम मूलनिवासी हैं बाक़ी भारतवासी बाहर से आये हैं। फिर ज़हर घोल दिया आपस में। …… रामास्वामी पेरियार जैसे नास्तिक लोग ईश्वर के मानने वालों को महामूर्ख और धर्म को ज़हर कहते हैं। ”
एक दुसरे वीडियो में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए रामदेव दलितों और बाबासाहब आंबेडकर के अनुनायियों को वैचारिक आतंकवादी कहते सुनाई देते है। उनके शब्दों में “आंबेडकर के नाम पर जो मूलनिवासी चलाने वाले कुछ लोग हैं, कुछ बामसेफ वाले लोग हैं , ये बंटवारा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको मैंने एक शब्द दिया है ‘वैचारिक आतंकवाद’।”
जैसे ही ये दोने वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हुए, दलितों का गुस्सा फूटना शुरू हुआ और आनन् फानन में उन्होंने एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार चार हैशटैग्स ट्रेंड कर दिया। सबसे अधिक ट्वीट हैशटैग्स #ArrestRamdev, #Ramdev_Insults_Periyar और #shutdownpatanjali पर किये गए।
Ramdev himself is not educated n may not be aware of
contribution of Periyar n Ambedkar. #Ramdev_Insults_Periyar— Animesh Kumar (@1animeshkumar) November 17, 2019
Pl watch @LaxmanYadav88 exposing alleged fake Baba Ramdev, @Twitter @verified verify this account. #shutdownPatanjali #Ramdev_insults_periyar pic.twitter.com/KdJuBsNXqi
— Nitin Meshram (@nitinmeshram_) November 17, 2019
साथियों ! आज हम #मानगढ़शहीदोंकोनमन करते हुए सौगन्ध खाते हैं कि बाबा रामदेव (@yogrishiramdev) या तो माफी मांगेगा वरना हम चुप नहीं बैठेंगे। बाकी इनके अड्ढो को बंद तो कराना ही हैं। इन्होंने मूलनिवासी अस्मिता, खासकर आदिवासी ज़मीर पर छुरा घोंपा हैं। शर्मनाक। #shutdownPatanjali
— Hansraj Meena (@ihansraj) November 17, 2019
Surely should be arrest him #ArrestRamdev
— Muhammad Perwez (@mdperwezansari) November 17, 2019
Ramdev has insulted our great Periyar Ambedkar Birsa . We must boycott him and his products. We should sue him too. We want #ArrestRamdev .
.
?जय भीम जय पेरियार जय बिरसा ?#BoycottPatanjaliProducts#shutdownPatanjali #Ramdev_Insults_Periyar— Dr.Sunil Kumar Meena (@Drsunil0198) November 17, 2019
??????????????????????
??????????????????????
??????????????????????
?? #ShutDownPatanjali ??
?? ?% Follow back ??
??????????????????????
??????????????????????
??????????????????????— Sudhir Yadav (@SudhirRTI) November 17, 2019
Dhikuu Ramdev calls Periyar a terrorist. That’s so true. Periyar caused such terror and fear in the hearts of fragile upper class people that they called him terrorist. Good to know that fear still exists in Brahmins even today.#shutdownpatanjali pic.twitter.com/YNc9l2tU05
— Praful Bhalerao (@PrafulBhalerao1) November 17, 2019