पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का दावा, पांच फीसदी से नीचे रहेगी विकास दर

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक शोध विभाग के आर्थिक विकास दर से जुड़े अनुमान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर पांच फीसदी से नीचे रहेगी।

file photo

आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के परिवार ने उनकी तरफ से ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ”विकास दर पांच फीसदी से कम रहेगी। सवाल यह है कि कितना नीचे रहेगी?” चिदंबरम ने यह दावा भी किया, ”कृपया याद रखें कि यह एक व्यक्ति द्वारा पैदा की गई दुर्गति है।”

गौरतलब है कि, भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक शोध विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.2 प्रतिशत रहने का अंदेशा है। विकास दर में गिरावट के लिए बैंक ने वाहनों की बिक्री में कमी, हवाई यातायात में कमी, बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि दर स्थिर रहने तथा निर्माण एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश में कमी को जिम्मेदार ठहराया है।

Previous article‘जनता के हम सेवक है, शासक नहीं’, बदसलूकी मामले में स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अमेठी के डीएम को दी सलाह, देखें वीडियो
Next articleरितेश देशमुख ने अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा का उड़ाया मजाक, अभिनेता ने यू दिया शानदार जवाब