‘पुलिस मांगे सुरक्षा, वकील मांगे न्याय, पब्लिक मांगे ऑक्सीजन!’, ऋषि कपूर ने दिल्ली की हालात को लेकर किया ट्वीट

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। ऋषि अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स और अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस बार अपने ट्वीट में दिल्ली की हालात पर चिंता जाहिर की है। ऋषि कपूर ने दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद का मुद्दा उठाने के साथ दिल्ली के प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया है। उन्होंने इन मुद्दों पर एक ट्वीट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

फाइल फोटो

ऋषि कपूर ने गुरुवार (सात नवंबर) को ट्वीट कर लिखा, “वाह री दिल्ली! पुलिस मांगे सुरक्षा- वकील मांगे न्याय- पब्लिक मांगे ऑक्सीजन! देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान।” ऋषि कपूर ने अपने इस ट्वीट के जरीए दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद का मुद्दा उठाने के साथ ही दिल्ली के प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया है। अभिनेता के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच जमकर विवाद हुआ था। बता दें कि, तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को पुलिस कर्मियों और वकीलों के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी, जोकि बाद में बड़ी हिंसा में बदल गई। इस दौरान कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई या उनमें आग लगा दी गई।

Previous articleTwitterati shocked after Ashok Lavasa, who refused to give clean chit to Modi and Shah for violations, is targeted by Centre
Next articleIndia beat Bangladesh after several blunders, Rohit Sharma misses out on century in 100th T20I appearance