दिल्ली: रोहिणी में BJP सांसद हंसराज हंस के ऑफिस के बाहर फायरिंग

0

दक्षिण पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद और गायक हंसराज हंस के रोहिणी स्थित दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग की और उसकी पहचान कर ली गई है। इस मामले में फिलहाल किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक डीसीपी (रोहिणी) एस डी मिश्रा ने कहा, ‘भाजपा सांसद हंसराज हंस के रोहिणी स्थित आवास के बाहर हवा में गोलियां छोड़ी गईं। फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।’ मामला सांसद के कार्यालय के बाहर का था लिहाजा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने फायरिंग करने के बाद कहा कि सांसद ने मिलने का समय दिया था, लेकिन मिले नहीं। आरोपी फरार है। हंस राज हंस 2019 लोकसभा चुनाव में चुनकर पहली बार संसद पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को हराया था।

Previous articleमहाराष्ट्रः सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं राज्य में दोबारा चुनाव हों
Next articleमुंबई: हाई कोर्ट ने RBI से पूछा, PMC बैंक के जमाकर्ताओं की मदद के लिए क्या कदम उठाए?