पाकिस्‍तान में बड़ा हादसा: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 65 की मौत

0

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रान्त में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही एक ट्रेन में आग लग जाने से 65 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

पाकिस्तान

रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर शहर में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में सवेरे भीषण आग लग गई। कई लोग आग से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। तेजगाम एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगी है। बर्निंग ट्रेन का वीडियो भी सामने आया है।

रेलवे अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लियाकतपुर के शहरी इलाके के पास पैसेंजर ट्रेन तेजगाम में आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लिए चल रहा था जिसमें विस्फोट होने के चलते यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, यात्री ट्रेन में नाश्ता बना रहे थे जब विस्फोट हुआ। इस डिब्बे से जुड़े दोनों कोचों में भी भीषण आग लग गई।

Previous articleशिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने अभद्र भाषा का भी किया इस्तेमाल, FIR दर्ज
Next articleपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया, मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राहुल और प्रियंका ने ऐसे किया याद