तमिलनाडु: जिंदगी की जंग हार गया 2 साल का सुजीत, बोरवेल से निकाला गया शव, राहुल गांधी ने जताया शोक

0

तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले के नादुकट्टुपट्टी गांव में एक बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए लगभग 80 घंटों से चल रहे बचाव प्रयासों के बाद उसकी मौत हो गई और मंगलवार तड़के उसका शव निकाला गया। राजस्व प्रशासन के आयुक्त ने आज तड़के करीब दो बजकर 30 मिनट पर मीडिया को सुजीत की मौत की सूचना दी।

सुजीत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने बोरवेल में फंसे दो वर्षीय सुजीत वेल्सन की मौत पर शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करके अपने शोक संदेश में कहा, ‘मेरी संवेदनाएं सुजित के माता-पिता और परिजनों के साथ हैं।’

नाडुकट्टुपट्टी गांव का सुजीत शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर खेलते-खेलते अपने पिता के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था। वह गिरने के बाद 30 फीट की गहराई में फंस गया था। इसके बाद रात में वह और सरकते हुए लगभग 100 फीट की गहराई में जाकर फंस गया था। मासूम को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का बचाव अभियान चार दिनों से लगातार जारी था।

उन्होंने बताया कि बचाव दल ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे बोरवेल से दुर्गंध आने की जानकारी दी। मेडिकल की टीम ने दुर्गंध और अन्य परिस्थितियों की जांच के बाद बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है जिसके बाद बोरवेल के सामानांतर खुदाई का काम तत्काल रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि 82 घंटे तक चला बचाव अभियान सफल नहीं हो सका। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleजस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 18 नवंबर को लेंगे शपथ
Next articlePMC बैंक के बाद महाराष्ट्र में एक और बड़ा घोटाला!, गुडविन ज्वैलर्स में लोगों के करोड़ों रुपये डूबने की आशंका, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा