जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 18 नवंबर को लेंगे शपथ

0

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एस ए बोबडे को देश का नया चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एस ए बोबडे मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 को खत्म हो रहा है। इसके अगले दिन यानी 18 नवंबर को बोबडे का शपथ ग्रहण होगा। जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे।

शरद अरविंद बोबडे
फाइल फोटो

परंपरा के हिसाब से ही गोगोई ने इसी महीने सरकार को पत्र लिख कर न्यायमूर्ति एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी। अब राष्ट्रपति ने एस ए बोबडे को सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस बनाए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट आने से पहले जस्टिस बोबडे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे।

बता दें कि, रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। रंजन गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

बता दें कि बोबडे उस संविधान पीठ में शामिल हैं जो अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई कर रही है। उनके अलावा इस संविधान पीठ में मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस नजीर और जस्टिस चंद्रचूड़ शामिल हैं। अयोध्या मामले में पीठ से सुनवाई पूरी कर ली है, अब बस फैसला सुनाया जाना बाकी है।

Previous articleBJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, ‘पटाखे’ की पाबंदी पर किया था विवादित ट्वीट
Next articleतमिलनाडु: जिंदगी की जंग हार गया 2 साल का सुजीत, बोरवेल से निकाला गया शव, राहुल गांधी ने जताया शोक