महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को 30,768 मतों के अंतर से हरा दिया। बीड जिले के परली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले धनंजय को 1,21,186 मत मिले, जबकि उनकी चचेरी बहन पंकजा को 90,418 मत मिले।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकजा मुंडे ने कहा, ‘‘मैंने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया। मैं हालांकि सरकार में शामिल थी लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र और लोगों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहा। मैं हार की जिम्मेदारी लेती हूं।’’ बता दें कि, धनंजय और पंकजा चचेरे भाई-बहन हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए डाले गए मतों की गणना बृहस्पतिवार को जारी है और महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन फिर से सत्ता में लौटने की ओर बढ़ता दिख रहा है जबकि हरियाणा में भाजपा या कांग्रेस में से किसी को भी अभी तक बहुमत मिलता नहीं दिख रहा।