बिहार: पुलिस और रेत माफिया के बीच झड़प, एक व्यक्ति की मौत, पुलिस अधिकारी समेत 3 लोग घायल

0

बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में रेत (बालू) माफिया और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित तीन लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, जैठोर रेत घाट पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना के बाद पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी मंगलवार की रात जैठोर इलाके में छापेमारी करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों ओर से झड़प हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ओर से गोली भी चलाई गई, जिसमें गोली लगने से फंटूश यादव नामक एक युवक की मौत हो गई। इधर, युवक की मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह महागामा के पास भागलपुर-बांका मुख्य पथ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुप्ता ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत किसकी गोली से हुई है इसकी भी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि फंटूश की मौत पुलिस की गोली से हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि फंटूश निर्दोष था और वह ट्रक चलाता था।

Previous articleIn a first, KBC contestant dislodges ‘speechless’ Amitabh Bachchan from his seat before suffering heartbreak
Next articleलंदन: 39 शवों से भरा ट्रक मिलने से मचा हड़कंप, 25 वर्षीय ड्राइवर गिरफ्तार