नोएडा: चलती प्राइवेट बस में लगी भीषण आग, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान, देखें वीडियो

0

देश की राजधानी जिल्ली से सटे नोएडा में सलारपुर गांव के पास बुधवार (23 अक्टूबर) की सुबह एक निजी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में आग लगने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नोएडा

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि एक निजी बस का चालक आज सुबह अपनी बस में सीएनजी गैस डलवाने सेक्टर 82 स्थित सीएनजी पंप जा रहा था। लेकिन सलारपुर के पास बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी। चालक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पहुंचीं। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बीच सड़क पर बस धू-धू कर जल रही है।

Previous articleकमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस को धन्यवाद देकर ट्रोल हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Next articleCongresswoman Ilhan Omar slams Times of India journalist during US congressional hearing on Kashmir, terms her claims ‘dubious’