‘बिग बॉस-13’ के विरोध में उतरे वृन्दावन के साधु-संत, शो बंद नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

0

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-13’ के ‘बेड फ्रेंड फॉर एवर’ कॉन्सेप्ट के विरोध में उठ रही लहर अब उत्तर प्रदेश के मथुरा तक पहुंच गई है। यहां के अध्यात्म रक्षा मंच और युवा ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ताओं ने इसे हिन्दू धर्म-संस्कृति पर हमला बताते हुए शो पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

बिग बॉस-13
फाइल फोटो

आध्यात्म रक्षा मंच और युवा ब्राह्मण सभा ने शो बंद न होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को वृन्दावन के राधासनेह बिहारी मंदिर में संपन्न हुई बैठक में शो के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए साधु-संतों ने इसे तुरंत बंद करने की मांग की।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी और उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ट ने इस शो को देश की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया। महंत राधामोहन दास, महंत रामजीवन दास, महंत सतगुरु दास, आचार्य वल्लभ दास आदि ने भी शो पर रोक लगाने की मांग की।

उधर, सनातन संस्कार धाम में आयोजित उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा की बैठक में भी बिग बॉस शो का विरोध किया गया। महासभा के राष्ट्रीय सचिव पंडित रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक अध्यक्ष राजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री पंडित आशीष चतुर्वेदी ने शो की निंदा करते हुए रोक लगाए जाने की मांग की।

युवा ब्राह्मण महासभा ने शो बंद न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि शो में ‘बेड फ्रेंड फॉर एवर’ कॉन्सेप्ट की वजह से लड़कियों को लड़कों के साथ बेड साझा करना था। इसी कॉन्सेप्ट की वजह से शो का प्रसारण बंद करने की मांग हो रही है।

बता दें कि, अभी हाल ही में गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर इस शो के प्रसारण पर रोक लगाए जाने की मांग की है। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने इस पत्र में आरोप लगाया था कि यह शो अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और इसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है।

नंद किशोर गुर्जर द्वारा लिखे गए पत्र के बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13′ के खिलाफ मिली शिकायत पर ध्यान दे रहा है।’

Previous articleNita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta poses with Manish Malhotra in unseen photo, gets advice to change fashion designer
Next articleAll post-paid mobile connections in Kashmir to be restored from Monday