देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में एक मकान मालिक के अपनी किराएदार से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Representational iamgeसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडेय ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह की है जब आरोपी मकान मालिक किराया लेने के नाम पर महिला के घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि पीड़िता का पति उस वक्त घर पर नहीं था। महिला के किराया देने पर मकान मालिक ने कहा कि वह बाद में किराया ले लेगा और वह जैसे ही किराये के पैसे वापस रखने के लिए कमरे के अंदर गई, आरोपी भी पीछे-पीछे उसके कमरे में घुस गया और उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी जिसने थाना सेक्टर 39 में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है वहीं पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दिल्ली-एनसीआर देख की कई राज्यो में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।