बिहार चुनाव नतीजे मोदी की कार्यशैली पर जनमत संग्रह : केजरीवाल

3

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन की करारी हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर एक जनमत संग्रह है। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “चुनाव के नतीजे मोदी के कार्य और कार्यशैली पर एक जनमत संग्रह हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) और इसके सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के ‘अहंकार’ और ‘अभिमान’ को चकनाचूर कर दिया है।

उन्होंने कहा, “बिहार चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते।”

उन्होंने कहा, “असहिष्णुता के माहौल ने पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया था। मुझे उम्मीद है कि यह सब रुकेगा और स्नेह की राजनीति शुरू होगी।”

केजरीवाल ने बिहार के अपने समकक्ष और जद (यू) नेता नीतीश कुमार को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के बाद खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों की ओर ध्यान खींचा।

उन्होंने कहा, “इस देश के लोग चाहते हैं कि मोदी अपनी विदेश यात्राएं बंद करें और भारत की समस्याओं पर काम करें।”

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व लोगों से अपील की थी कि अपना बहुमूल्य वोट नीतीश को दें।

Previous articleकरारी हार के बाद ट्विटर पर भाजपा की जमकर खिंचाई
Next articleलालू के ‘लाल’ जीते, NDA में कई नेताओं के पुत्र हारे