बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 29 लोगों की मौत, अस्पतालों में भरा पानी, NDRF की कई टीमें राहत बचाव कार्य में जुटीं

0

बिहार में लगातार हो रही बारिश राज्य में कहर बनकर बरस रही है। पटना में दो दिन से हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शहर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। जल प्रलय की इस स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है, कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य भी सुविधाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है।

बिहार

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 29  लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पटना में तो बाढ़ का आलम ऐसा है कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोग अपनी जान बचाने और खाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। एनडीआरएफ के जवान नाव से लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।

अस्पतालों में भरा पानी

राज्य के कई बड़े अस्पतालों में पानी भर गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पानी भरा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मरीज अस्पताल में बेड पर बैठे हैं और चारों तरफ पानी भरा है। हॉस्पिटल में पानी भरा होने की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं।

Previous articleAmitabh Bachchan ‘moans’ about his new role of marriage counselor on KBC
Next articleफिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता विजू खोटे का मुंबई में निधन