दिल्ली: अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचला, मौत

0

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, इस घटना में एक शख्स की मौत हो हई। दिल्ली में शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई, जिससे वहां सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली
प्रतीकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना दिल्ली के कमला मार्केट थाना इलाके की मिंटो रोड के पास रात लगभग 1.30 बजे घटी जब आईटीओ की ओर से आ रही राजस्थान नम्बर की एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पलट गई, जिसमें दबकर वहां सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर फोन पर गूगल मैप की सहायता से गाड़ी चला रहा था, अचानक मोड़ दिखने पर ड्राइवर ने गाड़ी अचानक से बायीं तरफ मोड़ी, जिससे वह अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़कर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग राजस्थान जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में इनोवा सवारों को चोट नहीं आई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: ट्रैफिक उल्लंघन ने सपा विधायक नाहिद हसन को बनाया भगोड़ा, गिरफ्तारी नहीं हुई तो 20 अक्टूबर के बाद कुर्क होगी संपत्ति
Next articleVIDEO: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 17 लोगों की मौत, बेहाल हुआ पटना, अस्पतालों में भरा पानी, रेड अलर्ट जारी