इंदौर: रिसॉर्ट के कमरे में पति-पत्नी और जुड़वां बच्चों के शव मिलने से हड़कंप, आत्महत्या का शक

0

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक रिसॉर्ट में 45 वर्षीय आईटी पेशेवर ने अपनी पत्नी और दो जुड़वां बच्चों समेत कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

इंदौर

खुड़ैल पुलिस थाने के प्रभारी रूपेश दुबे ने गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर क्रिसेंट रिसॉर्ट में अभिषेक सक्सेना (45), उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना (42) और इस दम्पति के 14 -14 वर्षीय जुड़वां बच्चों अनन्या और अद्विक के शव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सक्सेना, इंदौर की एक आईटी कम्पनी में काम करते थे। उनका परिवार शहर की एक टाउनशिप में रहता था। आईटी पेशेवर अपने परिवार के साथ बुधवार को ही रिसॉर्ट पहुंचे थे।

दुबे ने बताया, “रिसॉर्ट के कर्मचारियों के मुताबिक सक्सेना ने बुधवार रात दो बोतल पानी मंगाकर कमरा अंदर से लॉक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने रिसॉर्ट स्टाफ से कोई संपर्क नहीं किया।”थाना प्रभारी ने बताया कि सक्सेना के कमरे का दरवाजा जब बृहस्पतिवार को देर तक नहीं खुला, तो रिसॉर्ट स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला। कमरे के भीतर सक्सेना परिवार के चारों सदस्यों की लाशें मिलीं। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से सोडियम नाइट्रेट पाउडर के डिब्बे के साथ गिलास मिले हैं।

पुलिस को संदेह है कि सक्सेना परिवार ने इसी पदार्थ को पानी में घोलकर पिया होगा। थाना प्रभारी ने बताया, “फिलहाल हमें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पहली नजर में यह सामूहिक आत्महत्या का ही मामला लग रहा है।” उन्होंने बताया कि मामले के कारणों का पता लगाने के लिये विस्तृत जांच की जा रही है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Previous articleराहुल गांधी ने शरद पवार का किया समर्थन, कहा- बदले की भावना से उनके खिलाफ हो रही है कार्रवाई
Next articleछेड़छाड़ की शिकायत पर छलका दिल्ली की महिला IAS अधिकारी का दर्द, बोलीं- मेरे साथ ऑफिस में ही हर रोज होता है दुर्व्यवहार