साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन वेणु माधव का बुधवार (25 सितंबर) को निधन हो गया है, वह 39 साल के थे। वेणु माधव ने 150 से ज्यादा तेलुगू और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक वेणु माधव ने आज दोपहर करीब 12.20 पर अंतिम सांस ली।

उनके परिवार और डॉक्टर्स ने इस खबर की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वेणु माधव के करीबी दोस्त वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया कि मशूहर अभिनेता वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। वामसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वेणु के परिवार के लोगों ने सूचित किया है वेणु अब इस दुनिया में नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों वेणु को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी कॉमेडियन को बचाया नहीं जा सका।माधव लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जी रही हैं।
May your soul rest in peace #VenuMadhav garu#RIPVenuMadhav pic.twitter.com/mYMiLNZnA9
— STAR MAA (@StarMaa) September 25, 2019
Talented Artist & Popular Comedian #Venumadhav is no more!#RIPVenuMadhav ? pic.twitter.com/6PuEqXlbMB
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) September 25, 2019
Actor Venu Madhav Passed away today at 12.20 pm. Both the family members and doctors confirmed it. May his Soul Rest in Peace. #RIPVenuMadhav pic.twitter.com/iPvG5ICLsx
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) September 25, 2019