VIDEO: सीएम केजरीवाल बोले- अगर NRC लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा। एनआरसी पर एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो मनोज तिवारी को ही सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है।

केजरीवाल

दरअसल, बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम केजरीवाल से पूछा गया था कि दिल्ली में पत्रकार पर जो हमला हुआ था, उस पर मनोज तिवारी का कहना है कि उसके लिए घुसपैठिये ज़िम्मेदार हैं। क्या दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर NRC दिल्ली में लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।’

सीएम के इस बयान को तिवारी ने लपकते हुए पलटवार किया कि केजरीवाल देश के लोगों को दिल्ली का नहीं समझते हैं।मनोज तिवारी ने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बाहरी राज्यों के लोगों को दिल्ली छोड़ देना चाहिए?

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए तिवारी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?’

मनोज तिवारी के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा, “NRC पर केजरीवाल का बयान शर्मनाक। यूपी और बिहार के लोगों को देश के बाहर का बताना, यूपी बिहार के लोगों की तुलना घुसपैठियों से करना बहुत घटिया हरकत। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं केजरीवाल।”

Previous articleसाउथ फिल्‍मों के सुपरस्‍टार कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन
Next articleउन्नाव रेप पीड़िता को AIIMS से मिली छुट्टी, सुरक्षा के लिहाज से परिवार के साथ दिल्ली में ही रहेगी