मध्य प्रदेश: ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का MIG-21 ट्रेनर विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

0

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार (25 सितंबर) की सुबह भारतीय वायुसेना का MiG 21 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इसमें सवार दोनों पायलट विमान के जमीन पर गिरने से पहले ही पैराशूट की मदद से कूद गए।

ग्वालियर

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, विमान में सवार एक ग्रुप कैप्टन और स्क्वाड्रन लीडर सहित दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी। लेकिन बताया गया है कि विमान नियमित उड़ान पर था और उसमें दो पायलट सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिग 21 विमान ने ग्वालियर वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में एक गांव के पास गिर गया। इसके पहले ही विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूद गए। वे दोनों सुरक्षित बताए गए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सेना का हेलीकॉप्टर और जवान भी मौके पर पहुंचे।

Previous articleMira Rajput and Shahid Kapoor use same fashion designer, who dressed Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta for wedding
Next articleVIDEO: प्रशंसा या सार्वजनिक अपमान? डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से कहा- आपके पास महान पत्रकार हैं, कहां से लाते हो ऐसे रिपोर्टर्स?