पीएम मोदी की ‘भारत में सब अच्छा है’ टिप्पणी पर पी चिदंबरम का तंज, बोले- बेरोजगारी, भीड़ हिंसा, विपक्षी नेता जेल में, बाकी सब अच्छा है

0

आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में बेरोजगारी, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, नौकरियां खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है। इसके अलावा उन्होंने तिहाड़ पहुंचकर खुद से मुलाकात के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया।

FILE PHOTO

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पी चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी पोस्ट की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूं कि सोनिया गांधी जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा।’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है।’’

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कहा था कि ‘भारत में सब अच्छा है’। पी चिदंबरम ने उनकी इसी टिप्पणी पर कंस कसते हुए यह ट्वीट करवाया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कहा था कि भारत में सब अच्छा है। चिदंबरम ने उनकी इसी टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कटाक्ष किया है।

पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने यहां 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। रविवार (22 सितंबर) को ह्यूस्टन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

Previous articleIn throwback video, Shloka Mehta and Isha Ambani exchange smiles as Mukesh Ambani talks of errors and omissions
Next articleSonakshi Sinha redeems herself on Amitabh Bachchan’s quiz show KBC as she promises contestant to help launch new fashion label