प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार(17 सितंबर) को 69 साल के हो गए। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वार्डनगर में हुआ था। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।

पीएम मोदी का दिन आज बहुत व्यस्त है और वह अधिकतर समय गुजरात में रहेंगे। वह नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध जाएंगे और ‘‘नमामि नर्मदे’’ उत्सव की शुरुआत करेंगे। नर्मदा का जल पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। वह केवडिया में बांध स्थल पर जाने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और बांध के निकट जारी विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। वह केवडिया के निकट गरुड़ेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय मंदिर जा सकते हैं। मोदी ने पिछले साल अपने 68वें जन्मदिन पर अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ समय बिताया था और इसके बाद उन्होंने वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की थी।
Vibrant culture of vibrant Gujarat!
Do visit the Ekta Nursery next time you’re in Kevadia. pic.twitter.com/XySd58pZLb
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
Tourists and nature lovers find the Cactus Garden unique!
PM @narendramodi says we must keep taking people’s feedback to further improve the garden and make it more popular. pic.twitter.com/tm2BxrA4SI
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
अमित शाह ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम एवं संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।’’
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी ने एक सुधारक के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक एवं देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’’
विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है।
मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को प्रतिष्ठा की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।’’ वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा कि मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है।
Greetings and warm wishes to PM Shri @narendramodi on his birthday. He has been instrumental in building and strengthening India’s position in the comity of nations. His visionary leadership has helped India in scaling new heights of glory. I pray for his good health & long life.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 16, 2019
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया, ‘राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/UMitzHmEM5
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पीएम को बधाई देते हुए कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। न्यू इंडिया का निर्माण करने में आपका नेतृत्व हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस विजन को हासिल करने में हम सभी साथ-साथ काम कर रहे हैं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।’
Heartfelt birthday wishes to our Prime Minister @narendramodi. Your leadership in building a #NewIndia has been an inspiration to all of us. Pray for your long and healthy life as we all work together towards achieving this vision.#HappyBdayPMModi
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 17, 2019
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पीएम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करते जाएंगे।’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं।
मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधोंको और अधिक मजबूत करते जाएंगे।
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2019
પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી ને જન્મદિન પર હાર્દિક શુભેચ્છાઓ! હું આપના સારા સ્વાસ્થ્ય, સુખ અને કુશળતાની કામના કરું છું.
આપણે સાથે મળી બહુપક્ષીય નેપાળ-ભારત સંબંધોને વધુ મજબૂત કરવા માટે કામ કરતા રહીશું.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2019
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई संदेश ट्वीट किया, ‘राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर मां भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।’
राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर माँ भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।#HappyBdayPMModi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2019
एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, ‘आइए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर इन 3 संकल्पों को लेकर उन्हें उपहार दें: स्वच्छता ही सेवा, जल संचय एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और यह भी संकल्प लें कि हम इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाएंगे।’
आइए, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर इन 3 संकल्पों को लेकर उन्हें उपहार दें:
स्वच्छता ही सेवा
जल संचय एवं
सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्तिऔर यह भी संकल्प लें कि हम इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाएंगे।#SevaSaptah
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2019
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘आज में 130 करोड़ देशवासियों के साथ मैं पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं। वह एक स्टेट्समैन, निर्णायक नेता और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हम न्यू इंडिया के उनके विजन को हासिल करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।’
Today, I join 130 crore fellow citizens in wishing PM @NarendraModi ji on his birthday. He is a statesman, decisive leader, and an inspiration for all of us. We are committed to achieving his vision of building a ‘New India’. I pray for his long and healthy life. #HappyBdayPMModi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 16, 2019
एक और ट्वीट में गोयल ने लिखा, ‘देश को निराशा से निकालकर एक नए सवेरे की ओर ले जाने व अंत्योदय की अवधारणा को जमीन पर उतारकर उससे समाज को सशक्त करने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में देश एक सशक्त और सबल राष्ट्र की ओर बढ़ता जा रहा है।’
देश को निराशा से निकाल कर एक नये सवेरे की ओर ले जाने, व अंत्योदय की अवधारणा को जमीन पर उतारकर उससे समाज को सशक्त करने वाले, प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनायें।
आपके नेतृत्व में देश एक सशक्त और सबल राष्ट्र की ओर बढता जा रहा है। #HappyBdayPMModi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 16, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना की। सोनिया ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वह प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देती हैं और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना करती हैं।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में देश नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण, विचार, अथक प्रयास और कुशल नेतृत्व ने देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की है और देश अपने पुराने वैभव को पा लेने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर मैं लाखों लोगों समेत बधाई देता हूं और उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन को बधाई दी। बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।’’ वह प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी से नयी दिल्ली में बुधवार को मुलाकात करने वाली हैं।
Birthday greetings to Prime Minister @narendramodi ji
প্রধানমন্ত্রী নরেন্দ্র মোদিজী কে জন্মদিনের শুভেচ্ছা
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2019
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु होने तथा सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की भी कामना की है। नीतीश कुमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं। नरेन्द्र मोदी जी।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’
Happy birthday to Hon'ble PM Shri @narendramodi ji. We wish him a long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2019
राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुभकामना देते हुए लिखा, ‘पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने नेतृत्व कौशल के चलते विश्व में भारत की एक अलग पहचान कायम की। ग्रामोदय से भारत उदय तक, आयुष्मान भारत से किसान सम्मान निधि तक, धारा 370 से तीन तलाक की कुप्रथा हटाने तक आपके हर निर्णय ने भारत और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है।’
मां भारती के सच्चे सेवक, हम सबके लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो तथा गरीबों व वंचितो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का आपका संकल्प शीघ्र पूरा हो, ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है।#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/I07ueFQ1l7
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 17, 2019
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात के सपूत और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को गुजरात की समग्र जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके कुशल नेतृत्व से राष्ट्र निरंतर नई ऊंचाइयां प्राप्त करे।’ (इंपुट: भाषा के साथ)
गुजरात के सपूत और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को गुजरात की समग्र जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके कुशल नेतृत्व से राष्ट्र निरंतर नई ऊंचाइयां प्राप्त करे।#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/KXpE4yTc7x
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) September 17, 2019