शर्मनाक: बागपत में चचेरे भाई ने तीन साल की बहन का किया बलात्कार, वारदात के बाद आरोपी फरार

0

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सें इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ तीन साल की चचेरी बहन के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, बागपत के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र यादव ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है। घटना के समय बच्ची अपने ताऊ के निर्माणाधीन मकान के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी उसका चचेरा भाई वहां पहुंचा और उसे साथ लेकर चला गया। करीब तीन घंटे बाद वह बच्ची को वापस छोड़ गया। बच्ची की हालत खराब देखकर परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्हें उसके साथ हुए बलात्कार का पता चला।

देर रात परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ पॉक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार है, उसकी तलाश जारी है।

गौरतलब है कि, देश में कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है।

Previous articleपीएम मोदी को मिले 2,700 से अधिक गिफ्ट्स की नीलामी शुरु, 200 रुपये से 2.5 लाख तक है कीमत
Next articlePro-Iran Yemeni outfit claims responsibility for drone attacks on Saudi oil facilities owned by Mukesh Ambani’s business partner Aramco