कर्नाटक के IAS अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा, बोले- लोकतंत्र के मौलिक अधिकारों से हो रहा समझौता

0

कर्नाटक के एक आईएएस अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण कन्नड़ जिले में डिप्टी कमिश्नर पर तैनात एस शशिकांत सेंथिल ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने भी अपने पद से इस्तीफे दे दिया था।

कर्नाटक
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एस शशिकांत सेंथिल इस्तीफा देते हुए कहा कि, “मैंने फैसला लिया है क्योंकि जब लोकतंत्र की मूतभूत घटकों से समझौता किया जा रहा है तो मुझे लगता है कि लोक सेवक के रूप में मेरा सर्विस जारी रखना अनैतिक है।”

एस शशिकांत सेंथिल ने कहा कि जब हमारे लोकतंत्र में मूलभूत अधिकारों को दबाया जा रहा है तो मुझे लगता है कि सरकार में एक सिविल सेवक के रूप में काम जारी रखना मेरे लिए अनैतिक है। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

एस शशिकांत सेंथिल कुछ हफ्ते से छुट्टी पर चल रहे थे। वह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या मामले की जांच भी कर रहे थे।

40 साल के शशिकांत सेंथिल तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 से 2012 के बेल्लारी में सहायक आयुक्त के रूप में काम किया था। शशिकांत का इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है, जब कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था।

Previous articleरूस में दिखी पीएम मोदी की सादगी, सोफा छोड़ कुर्सी पर बैठे, केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Next articleमुंबई: बाढ़ के पानी में फंसी जैगुआर कार, पास में से तेज रफ्तार में निकली बोलेरो, आनंद महिंद्रा ने यूं लिए मजे