“अनुष्का शर्मा ने घर से निकाल दिया क्या”, अपनी यह तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुए विराट कोहली

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी, बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर फैन्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने गुरुवार को इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “जब तक हम खुद को अंदर से झांककर देखते हैं, हमें बाहर कुछ देखने की जरूरत नहीं होती।” इस फोटो में विराट शॉर्ट्स पहनकर बैठे हैं। इस तस्वीर को लेकर विराट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। कुछ फैन्स ने कमेंट में लिखा कि चालान कटने के बाद विराट का ये हाल हो गया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने पूछा कि अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या।

एक यूजर ने लिखा, “क्या हो गया भाई? किसने मारा?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या हुआ अनुष्का शर्मा ने घर से निकाल दिया क्या… तभी ऐसी हालत हो गई क्या।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बैकग्राउंड से लग रहा है .. किसी ट्रैफिक सिग्नल पर बैठे हो।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “तुम्हारा भी चालान कट गया??”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये कोई फोटोशूट नही है, चीकू ने ट्रैफिक चलाना भरा है।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleआमिर खान ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, फैंस बोले- ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ जैसी घटिया मूवी मत बनाना
Next articleAfter Pakistani guest mentions his former employer Arnab Goswami loses cool, says ‘I’ve not heard of Indian TV channel called NDTV’