“क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार” JDU के पोस्टर पर RJD का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

0

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने से पहले ही पोस्टर वॉर छिड़ गया है। राज्य की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच सियासी जंग की तपिश सड़कों पर दिखाई दे रही है। पोस्टर के जरिए आरजेडी और जेडीयू ने एक दूसरे पर निशाना साधा है।

बिहार

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने नया नारा दिया है- “क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार”। इस पोस्टर को पटना के कई चौराहों पर लगाया गया हैं। जेडीयू इस नारे के जरिए यह संदेश देना चाहती है कि नीतीश कुमार का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में किसी दूसरे के लिए विचार क्यों किया जाए।

इस पोस्टर के लगते ही विरोध में RJD ने भी पोस्टर लगा दिया है। जिसमें स्लोगन के जरिए नीतीश पर सीधा हमला बोला है। पोस्टर में लिखा है- ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार।’

इतना नहीं आरजेडी ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार की नाकामियों को भी पोस्टर में उजागर किया है। आरजेडी द्वारा जारी पोस्टर में चमकी बुखार, बाढ़, हत्या, सुखाड़, डकैती, अपहरण, लूट को दर्शाते हुए बिहार की कुव्यवस्था को दिखाया है।

Previous articleWanted in cases of robbery, Mohammad Akhlaq’s killer arrested after exchange of gunfire with police
Next articleBritish PM Boris Johnson loses majority in parliament as Tory MP crosses side during LIVE debate over Brexit row