नाबालिग लड़की से कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में 24 वर्षीय अभिनेता गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने फोटोशूट के दौरान एक लड़की का कथित रूप से उत्पीड़न करने को लेकर 24 वर्षीय एक अभिनेता-निर्देशक को गिरफ्तार किया है।

प्रतिकात्मक फोटो

डेक्कन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभिनेता मंदर कुलकर्णी को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। कुलकर्णी ने कुछ व्यावसायिक नाटकों में अभिनय किया है और वह नाट्य कार्यशालाएं भी आयोजित करता है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता लड़की (17) से एक ऐसी ही कार्यशाला में उसकी मुलाकात हुई थी। थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके बाद कुलकर्णी ने यह कहते हुए उसे 16 अगस्त को अपने अपार्टमेंट पर बुलाया कि वह उसे एक नाटक में किरदार देना चाहता है। उसने उसे पहनने के लिए कुछ कपड़े दिये और उसके कुछ फोटो खींचे।’’

अधिकारी ने बताया कि उसने उसे एक बिकनी दी और जब लड़की ने एतराज किया तब उसने उसे उस कपड़े में अन्य लड़कियों के साथ अपनी तस्वीर दिखाई। अधिकारी के अनुसार, इसके बाद लड़की ने बिकनी पहन ली। अभिनेता ने उसके कुछ और फोटो खींचे। बाद में घर पहुंचने पर लड़की ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया जिसने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस के अनुसार भादसं एवं पाक्सो की संबंधित धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है और कुलकर्णी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। देश में कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकश्मीर मुद्दे पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट का BJP सांसद गौतम गंभीर ने किया पलटवार
Next articleUnion Minister Prakash Javdekar faces social media roasting for allegedly equating Wayanad with Pakistan