VIDEO: बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार बोले- मोदी जी का विरोध कोई नहीं कर सकता, मीडिया भी नहीं

0

अपने बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के झुंझुनू से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नरेंद्र कुमार ने अपने बयान से एक बार फिर पार्टी की फजीहत कराई है। बेतुके बयानों को लेकर चर्चित रहे सांसद नरेंद्र कुमार ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि उनका (पीएम मोदी का) विरोध कोई नहीं कर सकता, यहां तक कि मीडिया भी नहीं।

नरेंद्र कुमार

झुंझुनू में पिछले दिनों एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा, ‘मोदी जी का विरोध कौन कर सकता है? आप भी (मीडिया) नहीं कर सकते।’ इस बात का जिक्र करते हुए कि पीएम सब कुछ देशहित में कर रहे हैं, सांसद ने कहा, मोदी जी सब देशहित के लिए ही कर रहे हैं। भारत का नाम जब विश्व में रोशन होता है सभी को गर्व होता है, चाहें वह जिस भी जाति या धर्म का हो। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भी नरेंद्र कुमार कई बार बेतुके बयान दे चुके हैं। इससे पहले अपने सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने कहा था, ‘चायवाला पीएम बन गया, साइकल वाला मंत्री बन गया और शराब वाला सांसद बन गया है।’ नरेंद्र के इस बयान को लेकर पार्टी की बड़ी फजीहत हुई थी।

देखिए वीडियो

Previous articleBJP सांसद गौतम गंभीर ने की यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखने की अपील
Next articleरिजर्व बैंक से रकम लेने पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- ‘आर्थिक त्रासदी’ पर पीएम-वित्त मंत्री बेखबर, RBI से पैसे चुराने से काम नहीं चलने वाला