मूडीज ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, 6.8% से घटाकर 6.2% किया

0

देश में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2019 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर को घटा दिया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2019 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान को घटाकर 6.2 फीसदी कर दिया है। इससे पहले, एजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.8 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया था।

गौरतलब है कि, अर्थव्यवस्था इन दिनों भारी सुस्ती के दौर से गुजर रहा है। ऑटो, टेक्सटाइल समेत कई सेक्टर की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि कंपनियों को बिक्री में आई भारी गिरावट से निपटने के लिए न सिर्फ कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है, बल्कि अस्थायी तौर पर उत्पादन पर भी ब्रेक लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Previous articleरेलवे स्टेशन पर ‘सुरीली आवाज’ में लता मंगेशकर का गाना गाने वाली महिला से हिमेश रेशमिया ने रिकॉर्ड करवाया गाना, सिंगर ने शेयर किया वीडियो
Next articleकेंद्र सरकार पर पूरा भरोसा, आर्थिक नरमी से निपटने के लिए उठाएगी ठोस कदम: अरविंद केजरीवाल