भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को 15 अगस्त को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा

0

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था, लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था।

वीर चक्र

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था। उसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया। इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा दिया गया तथा भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पार चला गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया।

इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं। पाकिस्तान की कैद में करीब तीन दिन रहने के बाद जब विंग कमांडर भारत लौटे तो वाघा बॉर्डर पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। कुछ दिन पहले एयरबेस पर उनके साथियों के साथ सेल्फी का वीडियो खूब वायरल हुआ था।

Previous articleराज्यसभा उपचुनाव: BJP नहीं उतारेगी मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रत्याशी, पूर्व प्रधानमंत्री का निर्विरोध चुना जाना तय
Next articleप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने रिपोर्टर के फोन कॉल का दिया जवाब, बातचीत का वीडियो वायरल