जम्मू कश्मीर: श्रीनगर एयरपोर्ट पर सीताराम येचुरी और डी राजा को हिरासत में लिया गया

0

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है। वह राज्य के पार्टी इकाई के सदस्यों के परिवारों से मुलाकात करने जम्मू एवं कश्मीर आए थे। बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को गुरूवार को हिरासत में लिया गया था और श्रीनगर हवाईअड्डे से दिल्ली वापस भेज दिया गया था।

सीताराम येचुरी

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें और भाकपा महासचिव डी राजा को शुक्रवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया और शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। वाम दलों के नेता अपने पार्टी सहयोगियों से मिलने श्रीनगर गए थे। येचुरी ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें एक कानूनी आदेश दिखाया जिसमें श्रीनगर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी। इसमें कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से पुलिस संरक्षण में भी शहर में जाने की अनुमति नहीं है। हम अब भी उनसे बातचीत की कोशिश कर रहे हैं।’’

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक को गुरूवार को पत्र लिखकर अपनी यात्रा की सूचना दी थी और उनसे अनुरोध किया था कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘हम दोनों ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि हमारी यात्रा में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.. इसके बावजूद हमें हिरासत में ले लिया गया। मैं अपने बीमार सहकर्मी और यहां मौजूद हमारे सहयोगियों से मिलना चाहता था।’’

सीपीआई(एम) ने ट्वीट कर लिखा, ‘सीताराम येचुरी को श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में रखा गया है और उन्हें कहीं भी नहीं जाने दिया जा रहा। उन्होंने पहले प्रशासन को सूचित किया था कि वह सीपीआईएम विधायक एमवाई तारिगामी से मिलने जाएंगे, जिनकी तबीयत खराब है। इसके अलावा उन्होंने बाकी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने की भी जानकारी दी थी। हम अवैध रूप से उन्हें हिरासत में लिए जाने का कठोर विरोध करते हैं।’

Previous articleजमीन कब्जाने और धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ FIR दर्ज
Next articleफिल्म ‘छोटे सरकार’ के गाने ‘बदले में यूपी-बिहार ले ले’ पर हुआ था विवाद, 23 साल बाद गोविंदा और शिल्पा शेट्टी को हाई कोर्ट से मिली राहत