VIDEO: BJP विधायक ने उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का किया समर्थन, बोले- भाई मुश्किल वक़्त से गुजर रहे हैं, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

0

उत्तर प्रदेश के हरदोई बिलग्राम मल्लावां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष सिंह आशु ने उन्नाव रेप मामले में सजा काट रहे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का समर्थन किया है।

कुलदीप सिंह सेंगर

भाजपा विधायक ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके भाई कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं। उनकी शुभकामनाएं कुलदीप सेंगर के साथ हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वो इस मुश्किल वक़्त से पार पा लेंगे। भाजपा विधायक के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु कह रहें है, हम सबके बीच के अपने भाई माननीय कुलदीप सिंह सेंगर इन दिनों मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं। इसे उनकी बदकिस्मती कहें, लेकिन हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वो इस मुश्किल वक़्त से पार पा लेंगे।

बता दें कि, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जेल में बंद अपने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस खबर की पुष्टि की थी। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उन्नाव बलात्कार कांड से संबंधित सभी पांच मुकदमे उत्तर प्रदेश की अदालत से दिल्ली की अदालत में ट्रांसफर करने के साथ ही बलात्कार से संबंधित मुख्य मामले की सुनवाई 45 दिन के भीतर पूरी करने का आदेश दिया है।

उधर, शीर्ष अदालत ने तीस हजारी अदालत के जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा को सनसनीखेज उन्नाव बलात्कार कांड से जुड़े पांच आपराधिक मामलों की सुनवाई का जिम्मा सौंप दिया है। इन सबके बीच रविवार को ट्रक और कार की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़ित की हालत स्थिर है, लेकिन उसे अब भी जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है।

पीड़िता को 25 लाख का मुआवजा

शीर्ष अदालत ने रायबरेली के निकट हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी बलात्कार पीड़ित को अंतरिम मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये देने का भी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है। न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार को दिए निर्देश के क्रम में उन्नाव जिला प्रशासन ने 25 लाख रुपये का चेक तैयार कर लखनऊ जिलाधिकारी को भेजा है, जहां से चेक पीड़िता के परिवार को सौंपा जाएगा।

उधर, पीड़ित के साथ किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती उसके वकील की हालत आज सातवे दिन भी स्थिर बनी हुई है। उसे भी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। दुष्कर्म पीड़ित की सुरक्षा के लिए लगाये गये तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया। वहीं व्यापक आक्रोश और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच भाजपा ने आरोपी चार बार के विधायक सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है।

Previous articleBJP MLA exposes own party on rape accused Kuldeep Sengar, says ‘brother is going through hardship, our best wishes are with him’
Next articleजम्मू कश्मीर में अफरा-तफरी का माहौल, पेट्रोल पंप, एटीएम से लेकर राशन की दुकानों पर भारी भीड़, लौट रहे तीर्थयात्री