महाराष्ट्र: ICU में अनुशासन बरतने के लिए कहा तो दंपति ने डॉक्टरों और कर्मचारियों से की हाथापाई, केस दर्ज

0

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी के एक निजी अस्पताल में एक मरीज और उसकी पत्नी ने डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ उस समय कथित तौर पर हाथापाई की जब उनसे इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) में अनुशासन का पालन करने के लिए कहा गया।

महाराष्ट्र
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब अस्पताल कर्मचारियों ने मरीज मुस्तफा शेख के दोस्तों और रिश्तेदारों से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भीड़ ना लगाने के लिए कहा क्योंकि इससे अन्य मरीजों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज शेख ने आईसीयू में मॉनीटर और अन्य चिकित्सा उपकरणों को नष्ट कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी अस्मा के साथ कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उनसे हाथापाई भी की। नरपोली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र मेडिकेयर सर्विस पर्सन्स एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूट के तहत एक मामला दर्ज किया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Previous articleमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और NCP को बड़ा झटका, पार्टी से इस्तीफे के एक दिन बाद चारों विधायकों ने थामा BJP का दामन
Next articleकांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पत्नी अमीता संग BJP में शामिल हुए संजय सिंह