VIDEO: सपा नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में बुधवार को हिरासत में ले लिया गया।

अब्दुल्ला
फाइल फोटो

ख़बरों के मुताबिक, पुलिस मोहम्मद अली जौहर युनिवर्सिटी में चोरी हुई किताबों की जांच करने पहुंची थी। आरोप है कि अब्दुल्ला आजम खान ने पुलिस की कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस की टीम जौहर यूनिवर्सिटी में मौजूद है।

बता दें कि, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार से विधायक हैं। एसपी ने बताया कि काम में बाधा डालने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है। अभी उन्हें कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को फर्जी आयु प्रमाणपत्र लगाकर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में भी FIR हुई है।

Previous articleदेहरादून: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों को डंडे से बुरी तरह पीटा, दो बच्चों की मौत, बेटी-पत्नी घायल
Next articleडिलिवरी बॉय निकला मुस्लिम तो हिंदू ग्राहक ने रद्द किया खाने का ऑर्डर, जोमैटो के जवाब ने जीता लोगों का दिल