दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं चांदनी चौकी से पार्टी विधायक अलका लांबा ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ट्वीटर के जरिए जोरदार जमकर हमला बोला है। अलका लांबा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बदले की भावना से काम कर रहे हैं, जिसका खमियाजा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है।

अलका लांबा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बदले की भावना से काम कर रहे हैं, जिसका खमियाजा चांदनीचौक विधानसभा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है, मेरे द्वारा इलाके में लगवाए जा रहे CCTVs के काम को रुकवाकर AAP* यह कैसी राजनीति करने का उदाहरण पेश करना चाहती है?”
बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को भी टैग किया है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं अपनी जनता को आप* की द्वेष की राजनीति का शिकार नही होने दूँगी,अपनी जनता के हक़ और सुरक्षा के लिये सरकार के दरवाजे पर भी जाकर लड़ना पड़ेगा तो मैं लड़ूंगी, जनता को जवाब तो देना ही होगा कि क्यों आप के द्वारा CCTVs लगाने का काम रुकवाया गया है? आप में और दूसरों में कोई अंतर नही रहा”
मैं अपनी जनता को आप* की द्वेष की राजनीति का शिकार नही होने दूँगी,अपनी जनता के हक़ और सुरक्षा के लिये सरकार के दरवाजे पर भी जाकर लड़ना पड़ेगा तो मैं लड़ूंगी, जनता को जवाब तो देना ही होगा कि क्यों आप के द्वारा CCTVs लगाने का काम रुकवाया गया है?
आप में और दूसरों में कोई अंतर नही रहा— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) July 24, 2019
हालांकि, अलका लांबा के इस ट्वीट पर अब तक पार्टी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब अल्का लांबा ने सीधा सीएम केजरीवाल के खिलाफ कुछ कहा हो, इससे पहले भी लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने पार्टी पर खुद को दरकिनार करने का अरोप लगाया था। लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से कथित तौर पर नाराज चल रही हैं।
अभी हाल ही में अलका लांबा ने दावा किया कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर हटा दिया गया है। इस व्हाट्सऐप ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। वॉट्सऐप ग्रुप से निकाले जाने के बाद से अलका लांबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 2020 में उनका सफर पार्टी के साथ खत्म हो जाएगा।