भीमा कोरेगांव हिंसा: पुणे पुलिस का बड़ा दावा- आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और कश्मीरी अलगाववादियों के संपर्क में थे कार्यकर्ता गौतम नवलखा

0

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में नक्सल से जुड़े होने के आरोपी मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने हाईकोर्ट में बड़ा दावा किया है। पुणे पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा किया है कि कार्यकर्ता गौतम नवलखा और उससे संबंधित नक्सली समूह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के संपर्क में थे। पुणे पुलिस ने बुधवार को मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल की। इस रिपोर्ट में गौतम नवलखा के हिज्बुल से संबंध के संकेत दिए गए हैं।

(PTI File Photo)

बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ ने इस बीच नवलखा को दी गई गिरफ्तारी की छूट को अगले आदेश तक बढ़ा दिया। नवलखा और कुछ अन्य कायकर्ताओं को कथित रूप से नक्सलियों के साथ संबंध रखने के मामले में मुकदमें का सामना करना पड़ रहा है। नवलखा ने अपने खिलाफ दायर प्राथमिकी रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

पीटीआई के मुताबिक, पुणे पुलिस की अधिवक्ता अरूणा पाई ने कहा कि मामले के सह अभियुक्त रोना विल्सन और सुरेंद्र गाडलिंग के लैपटॉपों से बरामद कुछ दस्तावेजों से पता चलता है कि नवलखा और उससे जुड़े विभिन्न नक्सल समूहों की हिज्बुल नेताओं के साथ ‘‘द्विपक्षीय बातचीत’’ हुई है। अधिवक्ता ने दावा किया, ‘‘वह (नवलखा) हिज्बुल समेत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ 2011 से ही संपर्क में है।’’

पाई ने आरोप लगाया कि 2011 से 2014 के बीच नवलखा कश्मीरी अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह जिलानी एवं शकील बख्शी के साथ संपर्क में था। नवलखा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत और अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया गया है। पांच जुलाई को हाई कोर्ट ने नवलखा को गिरफ्तारी से 23 जुलाई तक छूट दी थी। बुधवार को इस व्यवस्था को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया। नवलखा के वकील युग चौधरी ने सभी आरोपों से इंकार कर दिया है।

दूसरी ओर पुलिस के वकील ने कहा है कि गिरफ्तारी से छूट जांच के रास्ते में आ रही है। पुणे पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2017 को यलगार परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें दिए गए भड़काऊ भाषणों के कारण अगले दिन पुणे जिले के भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक के निकट हिंसा हुई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि यलगार परिषद को माओवादियों का समर्थन है। मामले की सुनवाई गुरूवार को भी जारी रहेगी।

Previous articleस्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने के बच्चे ने तोड़ा दम, इलाज के लिए घरवाले ला रहे थे दिल्ली
Next articleWATCH- Arnab Goswami remotely gatecrashes in Aparna Sen’s press conference with ‘whatabouteries,’ gets snubbed by filmmaker