विंबलडन 2019 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी एलिसन रिस्के (Alison Riske) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह बॉलीवुड फिल्म बार-बार देखो के सॉंग ‘नचदे ने सारे’ पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहीं है।
अमेरिकी टेनिस स्टार एलिसन रिस्के अपने लॉन्गटाइम पार्टनर स्टीफन अमृतराज के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। शादी में वह बॉलीवुड फिल्म ‘बार बार देखो’ के गाने पर डांस करती हुई नजर आईं जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया। बता दें कि स्टीफन अमृतराज पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी और कप्तान आनंद अमृतराज के बेटे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एलिसन रिस्के और स्टीफन अमृतराज को बधाई दी है। सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘ Yay!! बधाई .. आपको और स्टीफन अमृतराज को।’
Yay!! Congratulations.. to you and @stephenamritraj ❤️ those moves btw ???? https://t.co/VXUJeetN4J
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 22, 2019
एलिसन रिस्के और स्टीफन अमृतराज लंबे समय से साथी रहे हैं। एलिसन रिस्के इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में 37 नंबर खिलाड़ी हैं। वह विंबलडन 2019 में वर्ल्ड नंबर वन एश्ली बार्टी को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें सेरेना विलियम्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
रिस्के ने बार्टी पर अपनी जीत के बाद कहा था, ‘मुझे आक्रामक खेलना था, मुझे इसे आनंद में ले जाना था। घास निश्चित रूप से मेरे अंदर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाता है।’