गाय की चोरी के आरोप में एक और इंसान की जान गयी

0

अभी अखलाक़ की मौत की गूंज शांत भी नही हुई थी कि गाय के मांस ने अफवहों के दम पर एक और शख्स की जान ले ली।

मणिपुर में एक सरकारी मदरसे के हेडमास्टर की हत्या गाय चोरी की आरोप में कर दी गयी।

एक अख़बार के मुताबिक घटना मणिपुर के पूर्वी इम्फाल जिले के केराइओ गांव की है । गांव के लोगों को गांव के बाहर 55 वर्षीय मोहम्मद हसमद अली की लाश मिली।

हमद की हत्या गाय चोरी के आरोप में हुई है ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया ।

पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया है लेकिन वह अभी तक किसी भी आरोपी तक पहुचने में नाकाम रही है ।

वहीं गांव के लोगों ने पड़ोसी के उपर हसमद के क़त्ल करने का शक होने पर उसके घर में आग लगा दी ।

पड़ोसी हत्या की सुबह से ही गायब है इसलिए पुलिस को शक है कि पड़ोसी केस से जुड़ा है ।

सितंबर में दादरी में अख़लक़ के बीफ खाने और घर में रखने की अफ़वाह पर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी ।

Previous articleNitish and Lalu should go to Pakistan: BJP MP
Next articlePriyanka Chopra gives voice to robotic elephant