मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ का खून बहाने की धमकी देने वाले BJP के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह गिरफ्तार

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून सड़कों पर बहाने की धमकी देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश

सुरेंद्रनाथ सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह विवादित बयान देते हुए खुलेआम सड़कों पर खून बहाने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ये वीडियो भोपाल में प्रदर्शन के दौरान का है, जहां उन्होंने विवादित बयान दिया।

भोपाल में विधानसभा के बाहर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जब जनता ने कहा कि खून बहेगा सड़कों पर तो पूर्व विधायक बोले और ‘वह खून होगा कमलनाथ का’। वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने घेराबंदी तेज कर दी है।

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी गई धमकी के विरोध में केस दर्ज करवाया। पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी भी सत्ताधारी कांग्रेस के निशाने पर आ गई है।

Previous articleICC ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने सचिन तेंदुलकर
Next articleप्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर योगी सरकार पर भड़के कांग्रेसी, राहुल गांधी ने बताया सत्ता का दुरुपयोग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #UPmeinJungleRaj