बिहार में एक और मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। वैशाली में एक बैंक में चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी। भीड़ कि पिटाई से घायल हुए दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, इससे पहले राज्य के सारण में पशु चोरी के शक में तीन लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

बिहार के सारण के बनियापुर थाना इलाके में पशु चोरी के शक में भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि, बीती रात पिकअप से पालतू पशु की चोरी करने की खबर मिलने पर कुछ लोगों के हल्ला मचाने पर गांववाले इकट्ठे हो गए और उन्होंने चोरी के शक में तीन लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने तीनों इतना पीटा की उनकी मौत हो गई।
Bihar: Two people beaten up by locals allegedly on suspicion of theft at a bank, in Vaishali. They were taken to hospital later, treatment underway. (18.07.2019) pic.twitter.com/0BPoYNxlI7
— ANI (@ANI) July 19, 2019
भीड़ ने उन लोगों के पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।