मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

0

भारी बारिश के चलते मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर केसरबाई नामक एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। इस हादसे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गया है।

मुंबई

ख़बर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस गली में हादसा हुआ है वह टांडेल गली के नाम से जानी जाती है। मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान चलाया है साथ ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें भी मौके पर मौजूद है। दमकलकर्मी के अलावा एम्‍बुलेंस की टीमें भी घटनास्‍थल पर पहुंच चुकी हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह इमारत करीब 100 साल पुरानी थी। घायलों को निकालकर इलाज के लिए जे.जे. अस्पताल ले जाया जा रहा है।

Previous articleआपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली की अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दी जमानत, जानें क्या है पूरा मामला?
Next articleउत्तर प्रदेश: फतेहपुर में गोमांस के शक में भीड़ ने मदरसे में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात