बिहारः BPSC में पूछा गया विवादास्पद सवाल, क्या राज्यपाल केवल एक कठपुतली हैं?

0

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा के सामान्य ज्ञान के दूसरे पेपर में राज्यपाल को लेकर पूछा गया एक सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिहार

परीक्षा में सवाल यह किया गया था कि, “भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में। क्या वह केवल एक कठपुतली हैं?” जिसके बाद परीक्षार्थियों के बीच यह प्रश्‍न चर्चा का विषय बना रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार का कहना हैं कि ऐसा सवाल पूर्व में भी किया जाता रहा हैं और आयोग के सदस्यों या अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि प्रश्न पत्र में क्या- क्या सवाल पूछे जा रहे हैं।

वहीं कई जानकारों का मानना हैं कि ऐसे सवाल पूछे जाने का रिवाज रहा है, लेकिन इस बार प्रश्नपत्र सेट करने वाले ने ‘कठपुतली’ शब्द का प्रयोग कर दिया है, जिसके कारण विवाद हो गया है। वहीं कई लोगों का कहना हैं कि इसमें ख़ास कर बिहार और कठपुतली शब्द लिखकर एक नया विवाद शुरू हो गया है जो राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद के संदर्भ में सही नहीं है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर: CRPF के जवानों ने बारामूला में 14 साल की बच्ची को डूबने से बचाया, देखें वीडियो
Next articleHere’s why women are sharing their photos in saree on Twitter