रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका क्रिकेट महाकुंभ में सफर भी समाप्त हो गया। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर समेत समूचे क्रिकेट जगत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी और जडेजा के जुझारूपन की तारीफ की, लेकिन कहा कि भारतीय बल्लेबाजी हमेशा शीर्षक्रम पर निर्भर नहीं रह सकती।
दरअसल, भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था, लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया तथा जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाए रखा। भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिए और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारत 49.3 ओवर में 221 रन पर ही सिमट गया।
न्यूजीलैंड 2015 में भी खिताबी मुकाबले में पहुंचा था, जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। उसे अब 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा। न्यूजीलैंड की जीत के नायक मैट हेनरी रहे, जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट ने 42 रन देकर दो और मिशेल सैंटनर ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
लोगों के निशाने पर आईं श्वेता सिंह
बुधवार को जैसे ही भारत ने मैच हारा उसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर देश का जाना माना समाचार चैनल आज तक का एक पूराना ट्वीट वायरल हो गया। इस ट्वीट के जरिए लोगों ने आजतक और चैनल की एक्जीक्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, आजतक का यह ट्वीट तीन दिन पुराना है, लेकिन विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद बुधवार को यह ट्वीट अचानक से चर्चा में आ गया और सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया। आजतक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नौ जुलाई को एक ट्वीट किया गया था, जिसका शीर्षक था, “क्या पीएम मोदी जिताएंगे वर्ल्डकप?”
देखिए #Khabardar @SwetaSinghAT के साथ pic.twitter.com/4tByCtQs7a
— आज तक (@aajtak) July 9, 2019
इस शीर्षक को एक ग्राफिक्स में लिखा हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रोग्राम की एंकर श्वेता सिंह की तस्वीर लगी हुई थी। बुधवार को टीम इंडिया की हार के बाद लोगों ने इस ट्वीट को शेयर करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि अब मीडिया में हिम्मत है तो पीएम मोदी को हार की जिम्मेदार ठहराकर दिखाएं। धोनी को क्यों दोष दिया जा रहा है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
हर जगह मोदी मोदी कर कर के पनौती कर देते हैं…. Economy का यही हाल किया मोदी मोदी करके…. अब क्रिकेट को भी बदहाल कर दिया….
अब हिम्मत है तो बोलो कि मोदी के कारण हारे, धोनी के कारण नहीं.. https://t.co/LCFfGbwehT
— Sumit Kashyap (@sumitkashyapjha) July 10, 2019
Request @aajtak to delete this unlucky tweet immediately??????????????????????
Immediately after this tweet our brilliant #TeamIndia has started performing like the #IndianEconomy? #Prayers https://t.co/Jp1FpwLX63— The DeshBhakt (@akashbanerjee) July 10, 2019
Breaking News : Modiji batting at no 7 https://t.co/gPZtsMYxAG
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) July 10, 2019
जो लोग भारत की हार का कारण इस तस्वीर को बता रहे हैं उन्हें "मैं कभी दिल से माफ नहीं करूंगा" pic.twitter.com/RCdVNlwptU
— जैनेन्द्र कुमार (@jainendrakumar) July 10, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम यदि वर्ल्ड कप जीत के आती तो जीत का सेहरा मोदी जी का और अब जब टीम इंडिया हार गई है तो हमारे भारतीय खिलाडियों के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ दिया। वाह रे मीडिया आपकी महिमा अपरंपार है.@SwetaSinghAT
हमें हमारी टीम इंडिया पर गर्व है उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ! जय हिन्द pic.twitter.com/NH76W9PyFM— Hardeep Kaur (@HardeepBhuria) July 11, 2019
अगर मीडिया और मोदी भक्तों ने,
क्रिकेट में राजनीति ना घुसाई होती….?
.
तो आज हमारी टीम फाइनल में होती….?
.
.
ऊपर वाला सब देख रहा है??#IndVsNewZealand pic.twitter.com/PG6JVAgaaT— ठाकुर अजीत सिंह (उत्तराखंडी) (@thakurajeet9427) July 11, 2019
बिल्कुल जीता देते मोदी लेकिन अफसोस क्रिकेट मैच के नतीजे मैदान में तय होता है EVM से नहीं।
हद है इन चाटुकार पट्टलकारो का! pic.twitter.com/e7Ik1QHgv7— Sanjay Jha (@sanjayjhast) July 10, 2019
अब बस कोई TV वाला 'मोदी नहीं दिला पाए वर्ल्डकप' चला दे.
— Ashish Mishra (@ktakshish) July 10, 2019
मैं कभी क्रिकेट पर नहीं लिखता
कोई बता रहा था कि आखिरी ओवर मे 23 रन चाहिएं थे
यादवेंद्र चहल ने पहली बाल पर चौंका मारा –जीतने के आसार बढे –क्रेडिट मोदी जी ना ले जाएँ तब आती है नेहरू जी की आत्मा और प्रवेश करती है NZ के बाऊलर के अंदर और चहल आउट–श्वेता देखती रह गी pic.twitter.com/XqxoAdCGTu— Ashok Danoda (@Karzdarkisan) July 10, 2019
#गोदी_मीडिया का क्रिकेट में मोदी पर ऐसा कॉन्फिडेंस था, जैसे की गेम #ईवीएम से खेला जाएगा।#BanEVM pic.twitter.com/6V5uLHaJ3l
— SURAJ YADAV (Mandal) (@suraj_yadav2005) July 10, 2019
इंडिया आज तक क्रिकेट वर्ल्ड कप 50 ,50 का हो या 20,20 का कांग्रेस राज में ही जीता है ये मोदी मीडिया को मालूम होना चाहिये वेसे मोदी जी ने बहुत कोशिश की पर नेहरू जी ने मैच हराया मोदी मीडिया pic.twitter.com/DQfCOExhQC
— Lomit Joshi With congress (@JoshiLomit) July 10, 2019
"मोदी जी दिलायेंगे वर्ल्ड कप" : गोदिमिडिया
ऐसा नही कहते तो
भारतीय क्रिकेट ? टीम को आज़ "महापनौति" नही लगता…!! pic.twitter.com/7VhJMeLBGL— Satu Singh Bhati ( Jodhpur Rajasthan) (@SatusinghG) July 10, 2019
पहले ये बताओ स्वेता चाची मोदी जी का क्रिकेट से किया वास्ता
मोदी जी बोलिंग करेंगे फील्डिंग करेंगे या बैटिंग करेंगे या फिर हवन करेंगे
खामखाँ सेमीफाइनल हरवा दिया
ज़मीर तो तुम लोग गिरवी रख चुके हो मोदी जी के पास
तुम्हारे बच्चों के पास बड़े होने के बाद शर्मिंदगी के सिवा कुछ ना होगा! pic.twitter.com/2uHEMTiH6c— ??{फिर भी दिल है हिंदुस्तानी}?? (@saimr3) July 11, 2019
चिप वाली चाची कौन समझाए मोदी जी क्रिकेट खिलाडी नहीं देश के pm है। चाची गांजा कम पिया करो यार। pic.twitter.com/IftKnGpeSp
— Khatib Alam (@KhatibAlam6) July 10, 2019