बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद शबाना आजमी ने एक बयान देकर देश की सियासत में नई बहस को जन्म दे दिया है। शबाना आजमी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि आजकल सरकार का विरोध करने पर राष्ट्रविरोधी ठहरा दिया जाता है। शबाना आजमी ने कहा कि देश में सरकार की आलोचना करना वाला देशद्रोही है। इंदौर में शबाना ने ऐसा बयान देकर देश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।
अब शबाना के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अभिनेत्री को लेकर तीखा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने शबाना आजमी को टुकड़े-टुकड़े और अवॉर्ड वापसी गैंग की नई नेता करार दिया है। गिरिराज सिंह ने एक समाचार चैनल की एक खबर का क्लिप शेयर करते हुए शबाना को टुकड़े-टुकड़े गैंग और अवॉर्ड वापसी गैंग की नई नेता करार दिया।
गिरिराज सिंह ने शबाना आजमी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है, ‘अगर हम सरकार की आलोचना करते हैं तो हमें राष्ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है।’, भाजपा नेता ने अभिनेत्री पर हमला बोलते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘शबाना आजमी टुकड़े-टुकड़े गैंग और अवार्ड वापसी गैंग की नई नेता है।’
शबाना आजमी टुकड़े-टुकड़े गैंग और अवार्ड वापसी गैंग की नई नेता है। pic.twitter.com/reCXGRSZgc
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 7, 2019
केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर शबाना आजमी ने उर्दू शायर फैज अहमद फैज का एक शेर ट्वीट कर पटलवार किया है। अभिनेत्री ने बिना का जिक्र किए लिखा, ‘बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जुबां अब तक तेरी है… बोल के सच जिंदा है अब तक, बोल जो कुछ कहना है कह ले…’
Bol ke lab Aazaad hain tere Bol zabaan ab tak teri hai… Bol ke sach zinda hai ab tak Bol jo kuch kehna hai keh ley
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 2019
दरअसल, इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में शबाना ने कहा था कि आज जो भी सरकार की आलोचना करता है उसे राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं है और न ही कुछ साबित करने के लिए किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता है। सांप्रदायिकता का विरोध करते हुए शबाना आजमी ने कहा, ‘हिंदुस्तान एक खूबसूरत मुल्क है। लोगों को बांटने की कोशिश इस मुल्क के लिए सही नहीं हो सकती।’ शबाना ने कहा कि हमारे मुल्क की अच्छाई के लिए इसकी बुराइयों को बताना जरूरी है। अगर हम इसकी बुराइयों को नहीं बताएंगे तो सुधार कैसे लाएंगे।’
उन्होंने कहा कि आजकल ऐसा वातावरण बन रहा है कि आप खिलाफ बोलेंगे, खास तौर से सरकार के खिलाफ तो आपको राष्ट्र विरोधी बता दिया जाएगा। इससे डरना नहीं चाहिए।’ शबाना ने कहा कि हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले बढ़े लोग हैं और हम जानते हैं कि हिंदुस्तान कितना खूबसूरत मुल्क है और यहां लोगों को इस तरह बांटने की कोशिश करेंगे तो ये उनके लिए अच्छा नहीं हो सकता। शबाना आजमी हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती हैं. समाज में हो रही कोई भी ऐसी बात जिस पर चर्चा हो, शबाना उसके लिए आवाज उठाती रही हैं. कई मौकों पर उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.