देश की राजधानी दिल्ली के हौज काजी क्षेत्र में एक पार्किंग मुद्दे को लेकर दो समुदायों में झड़प के बाद तनाव उत्पन्न हो गया, उसके बाद एक मंदिर में तोड़फोड़ कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने ट्वीट करके लोगों से क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया।
डीसीपी ने ट्वीट किया, ‘‘हौज काजी में एक पार्किंग मुद्दे को लेकर कुछ विवाद और झगड़े के बाद अलग अलग समुदायों के लोगों के दो समूहों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। हमने विधिक कार्रवाई की है और भावनाओं को शांत करने और सौहार्द्र के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों से सामान्य स्थिति बहाली में मदद का अनुरोध किया जाता है।’’
पुलिस ने बताया कि एक वीडियो आनलाइन सामने आया जिसमें एक व्यक्ति की पार्किंग मुद्दे को लेकर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पिटाई करते दिखाया गया है जिनके शराब के नशे में होने का संदेह है। झगड़ा तब और बढ़ गया जब दोनों समुदायों के सदस्य एकदूसरे से भिड़ गए।
After some altercation &scuffle over a parking issue in Hauz Qazi, tension arose b/w two groups of people from different communities. We have taken legal action &all efforts are being made to pacify feelings &bring about amity. People are requested to help in restoring normalcy.
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) July 1, 2019
झगड़े के बाद कुछ लोगों ने क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़ कर दी जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। घटना रविवार को रात करीब 10 बजे के आसपास हुई। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
फिलहाल पुलिस ने मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)