आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यु कर रातोंरात मशहूर हुईं कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं। जायरा ने काफी सी उम्र में ही जो कामयाबी पाई उसे पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं, लेकिन अपने करियर के शुरुआत में ही उन्होंने इतना बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।

जायरा ने लिखा है कि बॉलीवुड में उनके पांच साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे पांच साल पहले लिए गए इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनको शोहरत और लोगों का प्यार मिला। हालांकि, उन्हें ये सब कभी नहीं चाहिए था। उन्होंने लिखा है, ‘मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।’
जायरा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वो अपनी छोटी से जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं और वो बहुत सोच समझकर बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला ले रही हैं। जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया है।
जायरा ने लिखा, “5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है।”
जायरा ने कहा, “बहुत लंबे समय से अब ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने कुछ और बनने के लिए संघर्ष किया है।” उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने उन चीजों को समझने की कोशिश की जिन्हें मैंने अपनी मेहनत, समय और भावनाएं दी हैं और एक नई जीवनशैली में ढलने की कोशिश की, तभी मुझे एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां अच्छी तरह से फिट हो सकती हूं लेकिन मैं यहां से जुड़ाव महसूस नहीं करती।”
अभिनेत्री ने कहा, “इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ‘ईमान’ से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)।” उन्होंने कहा, “जब मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान में दखल दे रहा था, तो मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था।”
जायरा ने अपने विस्तृत बयान में कुरान का भी जिक्र किया है। उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है। नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं जायरा के इस पोस्ट से फैन्स काफी हैरान हैं। कुछ फैन्स उनके इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ फैन्स का कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
बता दें कि दंगल गर्ल जायरा वसीम ने काफी कम उम्र और कम समय में ही अपनी दमदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब वह सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में पर्दे पर नजर आएंगी। ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में जायरा वसीम के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे।