एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी के बाद लंदन एयरपोर्ट पर करवाई गई इमरजेंसी लैंडिग

0

एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की अफवाह के बाद लंदन में इसकी इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी। मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 191 मुंबई से नेवार्क जा रही थी। इस विमान में बम की धमकी के बाद एहतियात बरतते हुए इसे लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर लैंड करवाया गया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी का इंतजार है।

Previous articleBritish military jet escorts Air India flight to London airport amidst bomb threats
Next articleदिल्ली: जैतपुर में एक घर से दो महिलाओं के शव मिलने से मचा हड़कंप, पति फरार