बिहार की राजधानी पटना के अगम कुआं इलाके में तेज रफ़्तार एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ की पिटाई से ड्राइवर की भी मौत हो गई है। साथ ही कार को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाया। मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि, “इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, 1 घायल हो गया। एसयूवी में 1 व्यक्ति की भी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।” ख़बरों के मुताबिक, यह हादसा देर रात करीब 2 बजे का है।
Bihar: 3 children died, 1 injured after an SUV mowed then down while they were sleeping on the footpath in Agam Kuan area of Patna, yesterday. The locals later staged protest on the road. Police say, "3 children died, 1 injured. 1 man in the SUV also died. Investigation underway" pic.twitter.com/6SC5ESz0cu
— ANI (@ANI) June 26, 2019