देश की राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती रात एक शख्स ने कथित तौर पर अपने ही परिवार के सभी लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी, इनमें उसकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, इस हत्या को उपेंद्र शुक्ला नाम के शख्स ने अंजाम दिया है। उपेंद्र प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता है। उसने अपनी पत्नी और तीनो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक बच्चों में उसकी एक 2 महीने की लड़की, एक 7 साल की लड़की, एक 5 साल का लड़का और पत्नी शामिल है। साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि एक लिखित नोट में आरोपी उपेंद्र शुक्ला ने स्वीकार किया है कि उसने अपने तीन बच्चे समेत अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने इन हत्या का कोई कारण नहीं बताया है।
DCP South Delhi: The man who murdered his wife and three children in Mehrauli today, has been arrested. pic.twitter.com/epujQwepCb
— ANI (@ANI) June 22, 2019
साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि उपेंद्र शुक्ला अपने परिवार के साथ महरौली में रह रहा था और निजी ट्यूशन पढ़ाता है। उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की गला काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। जिस चाकू से हत्या को अंजाम दिया गया, उसे बरामद कर लिया गया है।