देश की राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में तड़के सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। भीषण आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की करीब 20 गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। मेट्रो स्टेशन के नजदीक आग लगने के कारण मेट्रो की मजेंटा लाइन पर जसोला विहार, शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो की सेवा को शुक्रवार सुबह अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा, “हमें सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।” दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी की पूरा फर्नीचर मार्केट जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह से मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है।
Delhi: Fire broke out in a furniture market near Kalindi Kunj metro station, early morning today. Fire official says, "No injuries till now. Fire-fighting operation underway." pic.twitter.com/gV9f0wHtth
— ANI (@ANI) June 21, 2019
दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मजेंटा लाइन पर जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो के परिचालन को अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया। मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने के कारण ऐसा किया गया। असुविधा के लिये हमें खेद है।’ जनकपुरी पश्चिम, जसोला विहार और शाहीन बाग के बीच मेट्रो थोड़े-थोड़े अंतराल पर चल रही है। कालिंदी कुंज और बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से रूकी हुयी है।
Magenta Line Update
Train movement has been stopped temporarily between Jasola Vihar Shaheen Bagh and Kalindi Kunj due to smoke and fire from a fire underneath the section. We regret the inconvenience.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 21, 2019
घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आग कितनी भयंकर थी। आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है।
कालिंदी कुंज में मेट्रो ट्रैक के नीचे फर्नीचर के मार्केट में आग. मेट्रो सेवा भी बाधित. pic.twitter.com/K8UuVCLEpt
— Vikas Tripathi (@vikasjournolko) June 21, 2019
. दिल्ली में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग
. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू pic.twitter.com/Xgu2tJoOnl— Suresh Kumar (@sureshkr1994) June 21, 2019