सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में पायलट और केबिन क्रू मेंबर्स के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है। विवाद इतना बढ़ा कि इसकी वजह से फ्लाइट एक घंटे से देरी से उड़ान भर सकी।
(Reuters File Photo)दरअसल, सोमवार (17 जून) को बेंगलुरु से दिल्ली तक की उड़ान भरने ही वाली फ्लाइट संख्या एआई-772 में मौजूद पायलट ने एक क्रू सदस्य को अपना लंच बॉक्स साफ कर करने का आदेश दिया। क्रू के मना करने पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई जिसके कारण फ्लाइट करीब 1 घंटे की देरी से उड़ी। जानकारी के मुताबिक यह पूरा तमाशा उस समय हुआ जब सभी यात्री फ्लाइट पर बैठ चुके थे। सबके सामने पायलट ने क्रू सदस्य को लंच बॉक्स साफ करने के लिए कहा था।
ख़बरों के मुताबिक, फ्लाइट में मौजूद बाकी स्टाफ के सदस्यों ने तुरंत ही मामले की जानकारी कंपनी को दी। इस मामले की शिकायत डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भी कर दी गई है। एयर इंडिया ने उनकी इस हरकत के लिए सजा के तौर पर दोनों को ड्यूटी से हटा दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में एक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। बता दें कि, एयर इंडिया अक्सर गलत कारणों के कारण खबरों में बना रहता है।
Air India derosters a Captain&crew of AI 772 who fought on board in public view. Incident happened on June 17 onboard Bengaluru-Delhi flight when Captain allegedly asked crew to wash his tiffin.Matter also reported to DGCA. Air India has issued summons to the crew for questioning
— ANI (@ANI) June 19, 2019